Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस ने 1000 पन्नों की चार्जशीट दाखिल, जानिए अतीक-अशरफ के बाद किसे बनाया आरोपी?
इलाहाबादPublished: May 26, 2023 08:04:18 pm
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज पुलिस के अनुसार, कोर्ट में चार्जशीट स्वीकार होने के बाद अगली तारीख से गवाहों की गवाही कराई जाएगी। इस वारदात का पूरा विवरण 1000 पन्नों में वर्णित करते हुए कोर्ट में चार्जशीट दी गई है। इस चार्जशीट में मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के साथ उसका भाई खालिद अली उर्फ अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटा असद है।


अतीक और अशरफ ने मिलकर वारदात की प्लान बनाई थी
Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में धूमन गंज थाने ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। 1000 पन्नों की इस चार्जशीट में मुख्य आरोपी माफिया डॉन अतीक अहमद, उसका भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद के अलावा शूटर गुलाम समेत करीब एक दर्जन अन्य आरोपी का नाम शामिल है।