Atiq Ashraf Murder Case:माफिया अतीक अशरफ की हत्यारों की 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर 7 जून को होगी अगली पेशी
इलाहाबादPublished: May 25, 2023 04:14:33 pm
Allahabad News:CJM सतीश चन्द्र द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर किया गयाCJM सतीश चन्द्र द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर किया गया


अतीक और अशरफ के हत्यारे
प्रयागराज में आज माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या में मौके से पकड़े गए तीनों शूटर्स की पेशी सुरक्षा की दृष्टि से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई गई है।सीजेएम सतीश चंद्र ने तीनो हत्या आरोपियों को फिर से 14 दिन की न्यायिक हिरासत मंजूर कर ली है।अब अतीक और अशरफ के हत्यारों की पेशी 7 जून को होगी।तब तक हत्यारे न्यायिक अभिरक्षा में रहेंगे। हांलकी पुलिस आज कोर्ट में तीनो हत्यारों की रिमांड लेने की कोर्ट में मांग कर सकती थी।