scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 19 नये जज | 19 additional Judge appointed in Allahabad High court news in Hindi | Patrika News

इलाहाबाद हाईकोर्ट को मिले 19 नये जज

locationप्रयागराजPublished: Sep 20, 2017 09:32:56 am

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

नियुक्ति के बाद 160 जजों वाले इस हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या 109 हो जाएगी।

allahabad High court

इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद. एशिया के सबसे बड़े उच्च न्यायालय को 150वीं जयंती समारोह के साल 19 नए जज मिले है। इन 19 नए न्यायाधीशों की नियुक्ति को केंद्रीय विधि मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। हाईकोर्ट के अपर न्यायाधीश नियुक्त होने वाले यह सभी वकील हैं ।उनकी नियुक्ति के बाद 160 जजों वाले इस हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस सहित न्यायाधीशों की कुल संख्या 109 हो जाएगी।
इलाहाबाद हाईकोर्ट की 150वीं जयंती समारोह के प्रारंभ में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इलाहाबाद हाइकोर्ट आए थे। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सहित देशभर के अलग-अलग न्यायालयों के कई मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीश इसका हिस्सा बने थे। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सहित समारोह के अलग-अलग आयोजनों में आए हुए मुख्य अतिथियों और चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया सहित देश के कानून मंत्री और अन्य लोगों के सामने लगातार इलाहाबाद हाई कोर्ट में न्यायाधीशों की कमी और मुकदमों के पेंडिंग होने की बात होती रही है ।
150वीं जयंती समारोह के समापन समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस खेहर सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश दीपक मिश्रा सहित देशभर के जाने-माने वकीलों का समागम हुआ था और सबके सामने मनसे कानून मंत्री चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को इस बात से आश्वस्त किए थे कि कॉलेजियम के तहत जल्दी मंत्रालय इस कमी को पूरा करने में पूरा सहयोग करेगा।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में जयंती समारोह के शुरुआत से समापन तक कई बड़े निर्णय लिए गये। इलाहाबाद हाईकोर्ट में शिरकत करने आए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के आवाहन पर बार के सहयोग से मई जून की छुट्टियों में भी कुछ कोर्ट चलाई गई।बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक और बड़ा निर्णय लिया गया। कि न्यायालय अब शनिवार को भी काम करेगा कोर्ट बैठेंगी सुनवाई होगी। उसके बाद हाईकोर्ट को 19 नए जज मिलने के साथ ही बढ़ रहे मुकदमों के बोझ को कम करने में मदद मिलेगी लोगों की जल्द न्याय मिलने की उम्मीद पूरी होगी।
नये नियुक्त किये गए जज
अजय भनोट , सरल श्रीवास्तव , सलिल कुमार राय, जे. जे. मुनिर , जयंत बनर्जी, सी.डी. सिंह , नीरज तिवारी , राजीव जोशी, राजेश सिंह चौहान, राजीव गुप्ता , के. अजीत , रजनीश कुमार , सिद्धार्थ , दिनेश कुमार सिंह , राजीव मिश्रा , इरशाद अली , राहुल चतुर्वेदी , विवेक कुमार सिंह।
BY- Prasoon Pandey

ट्रेंडिंग वीडियो