Prayagraj News : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने रद्द की 46 ट्रेनें,65 का रूट डायवर्जन
प्रयागराजPublished: Jul 14, 2023 12:48:23 pm
यूपी में मौसम में खराबी के चलते उत्तर मध्य रेलवे से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। इसमें प्रयागराज, झांसी और आगरा मंडल में 46 ट्रेन सेवाएं (पैसेंजर और एक्सप्रेस) निरस्त कर दी गई हैं। इसी तरह 65 ट्रेनों का रूट डायवर्ट भी रेलवे द्वारा कर दिया गया है।


Prayagraj News : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने रद्द की 46 ट्रेनें,65 का रूट डायवर्जन
जो दूसरे रूट से होकर गुजर रही हैं। इसी क्रम में 38 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजिनेट कर दी गई हैं, जो पूर्व निर्धारित स्टेशनों तक नहीं भेजी जा रही हैं। आप को जानकारी के लिए बात दे की बारिश और ट्रैक पर जलभराव होने के चलते ट्रेनों को आधे रास्ते पर रोक दिया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली व अन्य शहरों में भारी बारिश के चलते यह सभी ट्रेनें 8 जुलाई से प्रभावित हुई हैं। यह ट्रेनें कब तक निरस्त रहेंगी यह तय नहीं है।