Gyanvapi Case: ज्ञानवापी विवाद में 12 सितंबर को आ सकता है फैसला, जानें किस मामले में होनी है सुनवाई
प्रयागराजPublished: Sep 12, 2023 07:14:49 am
Gyanvapi Case: हाईकोर्ट ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर 12 सितंबर यानी मंगलवार को फैसला दे सकता है। इससे पहले कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में आने वाला फैसले की तारीख आगे बढ़ा दी थी।
Gyanvapi Case: हाईकोर्ट ज्ञानवापी विवाद से जुड़ी पांच याचिकाओं पर 12 सितंबर यानी मंगलवार को फैसला दे सकता है। इससे पहले कोर्ट ने ज्ञानवापी मामले में आने वाला फैसले की तारीख आगे बढ़ा दी थी। इस मामले पर फैसला जुलाई में ही आना था, लेकिन कोर्ट ने दो बाद इसकी तारीख आगे बढ़ा दी। 12 सितंबर यानी मंगलवार को वाराणसी के ज्ञानवापी विवाद मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होनी है। इससे पहले 28 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट में करीब एक घंटे तक सुनवाई चली थी।