Train Accident Live Updates: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस में प्रयागराज जंक्शन से चढ़े थे 80 पैसेंजर्स, जान-माल के नुकसान का आंकड़ा अभी मौजूद नहीं
प्रयागराजPublished: Oct 12, 2023 09:17:02 am
North East Express Accident:नई दिल्ली से चलकर कामाख्या को जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बिहार के बक्सर में हादसे का शिकार हो गई इस हादसे में प्रयागराज जंक्शन से 83 यात्रियों ने रिजर्वेशन करवाया था जिसमे से जानिए कितने यात्री सवार हुए थे अभी तक प्रयागराज जंक्शन से सवार यात्रियों की क्या स्थिति हैं।
प्रयागराज(Prayagraj): आनंद विहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस बुधवार देर रात बिहार के बक्सर में हादसे का शिकार हो गई इस ट्रेन ने प्रयागराज जंक्शन से लगभग 80 यात्री सवार हुए थे जंक्शन से 83 यात्रियों के रिजर्वेशन होने की बात सामने आई है तीन यात्री किसी वजह से ट्रेन में नहीं चढ़े हालांकि जनरल बोगियों में चढ़ने वालों का कोई आंकड़ा नहीं है हादसे के चलते उत्तर मध्य रेलवे की करीब 11 ट्रेनें प्रभावित हुई है कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा।