script

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड एवं स्पेशल बीएड का प्रवेश प्रारम्भ,

locationप्रयागराजPublished: Mar 23, 2018 10:41:53 am

जानिए आवेदन की अंतिम तिथि ,और कब होगी परीक्षा

Admission BEd Special BEd

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड एवं स्पेशल बीएड का प्रवेश प्रारम्भ,

इलाहाबाद उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2018-19 में बी.एड एवं बी.एड (स्पेशल एजूकेशन) की आॅनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है।जिसके के लिये संस्थान ने सभी जानकारी को इसकी प्रवेश परीक्षा के लिये आॅनलाइन कर दिया है।पंजीकरण और शुल्क चालान प्रति तथा आॅनलाइन शुल्क ट्रान्सफर की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, आॅनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 अप्रैल तथा आॅनलाइन भरे आवेदन पत्र की हार्डकापी का ई-चालान की विश्वविद्यालय प्रति सहित प्रवेश आवेदन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि 25 अप्रैल निर्धारित है।

उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र 2018-19 में बी.एड एवं बी.एड (स्पेशल एजूकेशन) की प्रवेश परीक्षा 5 मई को प्रस्तावित है। विद्याशाखा के प्रभारी प्रो. पी.के पाण्डेय ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट ‘यूपीआरटीओयू.एसी.इन’ पर प्रवेश सूचना और परवेश परिक्ष से जुडी अन्य जानकारी अपलोड कर दी गयी है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर दी गयी प्रवेश के लिए निर्धारित अर्हता को लिये अपनी अपनी योग्यता के अनुसार आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि बी.एड के लिए प्रदेश के दस अध्ययन केन्द्रो पर होगी जिसमे बी.एस.एस.डी कालेज कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर, हिन्दू कालेज मुरादाबाद, टी.डी कालेज जौनपुर, शिबली नेशनल पीजी कालेज, आजमगढ, डी.जे कालेज बड़ौत, बागपत, उपरदहा डिग्री कालेज, बरौत, इलाहाबाद, चैधरी तुलसीराम यादव महाविद्यालय, तुलसीनगर, इलाहाबाद, श्याम लाल सरस्वती महाविद्यालय, शिकारपुर, बुलन्दशहर एवं श्री रती राम महाविद्यालय, मथुरा में 50-50 सीटों पर प्रवेश होंगे।

राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के केंद्र इसी प्रकार बी.एड (विशिष्ट शिक्षा) में प्रदेश में स्थित आठ अध्ययन केन्द्रों विकलांग केन्द्र, इलाहाबाद, इसराजी देवी शिक्षण संस्थान,इलाहाबाद, उ.प्र मूक बधिर संस्थान, इलाहाबाद, इंटीगे्रटेड इंस्टीटयूट फाॅर द डिसेबल्ड करौंधी वाराणसी, टी.डी कालेज (विकलांग पुनर्वास केन्द्र) जौनपुर, ट्रेनिंग कालेज फार टीचर्स आफ द डेफ, ऐशबाग, लखनऊ, खादी ग्रामोद्योग विकास समिति झूंसी, इलाहाबाद तथा फे्रन्डस आॅफ हैण्डीकैप इण्डिया, स्वामी सत्यानन्द सरस्वतिक वाणी सेन्टर फार हियरिंग एण्ड मेन्टली रिटार्टेड चिल्ड्रेन, मेरठ में 40-40 सीटों पर प्रवेश होंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो