उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के सत्र जनवरी 2021-22 के लिए सभी एकल विषय, स्नातक और परास्नातक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 30 मई तक बढ़ा दी गई है। ऐसे शिक्षार्थी जो अभी तक प्रवेश से वंचित थे, उनकी मांग पर कुलपति प्रो. सीमा सिंह ने यह निर्णय लिया है। प्रवेश को लेकर विश्विद्यालय के प्रवेश प्रभारी डॉ. ज्ञान प्रकाश यादव के अनुसार शिक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं वेबलिंक पर ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमा करते हुए 30 मई तक अपना प्रवेश सुनिश्चित करा लें।
राज्य विवि की परीक्षा में पकड़े गए 26 नकलची प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय की स्नातक की वार्षिक परीक्षाओं के दौरान सोमवार को 26 परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। राज्य विवि पीआरओ डॉ. अविनाश कुमार श्रीवास्तव के अनुसार प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और फतेहपुर के 392 केंद्रों में तीन पालियों में हुई परीक्षा के लिए 179630 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 6757 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
इस वर्ष 2021-22 की परीक्षा में लगभग 18 हजार छात्र- छात्राएं शामिल होंगे। इविवि प्रशासन ने स्नातक तीसरे वर्ष की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इसके साथ ही 16 जुलाई तक परीक्षा समाप्त की जाएगी।