scriptआज इलाहाबाद में होंगे वायु सेनाध्यक्ष बी एस धनोआ ,इन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत | Air Force chief BS Dhanoa arrives in Allahabad | Patrika News

आज इलाहाबाद में होंगे वायु सेनाध्यक्ष बी एस धनोआ ,इन कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

locationप्रयागराजPublished: Dec 21, 2017 02:37:32 pm

वायु सेना चीफ के स्वागत में भव्य तैयारियां

Air Force chief BS Dhanoa

भारतीय वायु सेना अध्यक्ष

इलाहाबाद एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ आज आ रहे है। उनके साथ वायु सेना अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्षा कमलप्रीत धनोआ आ रही हैं।वायु सेनाध्यक्ष परम विशिष्ट सेवा मेडल अतिविशिष्ट सेवा मेडल युद्ध सेवा मेडल तथा वायु सेना मेडल से विभूषित है। एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ को 1978 में भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट के रुप में कमीशन मिला था। वो राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कालेजए राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा रक्षा सेना स्टाफ कॉलेजए वेलिंगटन के पूर्व छात्र रहे।वायु सेनाध्यक्ष ने भारतीय वायु सेना के सम्पूर्ण लड़ाकू विमानों की श्रृंखला में मुख्य रुप से मिग.21 में उड़ान भरी है।

1999 में कारगिल सीमित युद्ध के दौरान अग्रिम सीमा क्षेत्र में स्थित एक भू.आक्रमण लड़ाकू स्क्वाड्रन के कमान अफसर के रुप में कार्य करते हुए उन्होंने भारतीय वायु सेना कारगिल के हिम आच्छादित उच्च रक्षा क्षेत्र में पहले से अड्डा जमाये हुए शत्रुओं को उखाड़ फेंकने के लिए अपने स्क्वाड्रन का कुशलतापूर्वक सफल नेतृत्व किया था। उनकी बहादुरीए साहस तथा पर्वतीय क्षेत्र में देर रात बम नवोन्मेष विधि अपनाने के लिए उन्हें युद्ध सेवा मेडल से पुरस्कृत किया गया।

अपने सेवा काल के दौरानए वह अनेक महत्वपूर्ण फील्ड तथा स्टाफ नियुक्तियों पर संक्रिया कमानोंए संयुक्त प्रशिक्षण स्थापनाओं तथा वायु सेना मुख्यालय में कार्य कर चुके हैं। इन नियुक्तियों में प्रमुख रुप से उल्लेखनीय एक अग्रिम पंक्ति के फाइटर बेस की कमानए पश्चिम वायु कमान मुख्यालय में निदेशक उड़ान संक्रिया तथा युद्ध योजनाए प्रतिष्ठित रक्षा सेवा स्टाफ कॉलेज में मुख्य अनुदेशक ;वायुद्धए वायु सेना मुख्यालय में सहायक वायु सेनाध्यक्ष ;आसूचनाद्ध तथा दो संक्रिया कमानों में वरिष्ठ वायु स्टाफ अफसर की महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर कार्य कर चुके हैं। सेनाध्यक्ष दक्षिण.पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग.इन.चीफ के रुप में भी कार्य कर चुके हैं। वायु सेनाध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व वे सह वायु सेनाध्यक्ष के रुप में कार्यरत थे।

एयर चीफ मार्शल को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए युद्ध सेवा मेडल वाईएसएम वायुसेना मेडल वीएम अति विशिष्ट सेवा मेडल एवीएसएम तथा परम विशिष्ट सेवा मेडल पीवीएसएम से अलंकृत किया जा चुका है।01 जनवरी 2017 को भारत के राष्ट्रपति के प्रमुख मानद एडीसी नियुक्त किया गया।वायु सेनाध्यक्ष बमरौली में एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा एवीएसएम वीएम वायु अफसर कमांडिंग.इन.चीफ मध्य वायु कमान की मेजबानी में आयोजित कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। जिसमें मध्य वायु कमान के वायु सेना स्टेशनों के कमांडर भाग लेंगे।विभिन्न स्टेशनों से आये हुए कमांडरों को संक्रियाए अनुरक्षण एवं प्रशासनिक मामलों में अपने दृष्टिकोण का आदान.प्रदान करने तथा आवश्यकता पड़ने पर कमान मुख्यालय के वरिष्ठ प्राधिकारियों के साथ विचार.विमर्श करने हेतु एक मंच प्रदान करना इस सम्मेलन का उद्देश्य है।

स्टेशन कमांडर कॉन्फ्रेन्स के समानांतर कमलप्रीत धनोआ अल्पना सिन्हा अध्यक्षा क्षेत्रीय के साथ परिचर्चा करेंगी एवं आज आयोजित होने वाली मैनेजमेंट बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता भी करेंगी। बैठक के दौरान वे संगिनियों के लाभार्थ तथा उनके परिजनों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में अपनायी जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी। बैठक में अफवा ;क्षेत्रीय के कार्यकारी सदस्य भी भाग लेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो