scriptAir Force gets new flag after 72 years | एयरफोर्स डे आज, हिन्दुस्तानी वायुसेना लिखेगी नयी इबादत, 72 सालों बाद मिलेगा नया ध्वज | Patrika News

एयरफोर्स डे आज, हिन्दुस्तानी वायुसेना लिखेगी नयी इबादत, 72 सालों बाद मिलेगा नया ध्वज

locationप्रयागराजPublished: Oct 08, 2023 10:01:27 am

Submitted by:

Pravin Kumar

Air Force Day नया ध्वज भारतीय वायु सेना के मूल्यों को बेहतर ढंग से प्रकट करेगा। नया ध्वज भारतीय वायुसेना के युद्ध के गुणों को दर्शाता है, पुराना ध्वज मध्य वायु कमान के संग्रहालय में रखा जायेगा, स्वतंत्रता के बाद 1951 में इस ध्वज को अपनाया गया था।

new_flag_news_air_force.jpg
प्रयागराज: एयर फोर्स डे पर रविवार को बमरौली में होने वाली परेड के दौरान भारतीय वायुसेना को 72 साल बाद नया ध्वज मिलेगा। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस)अनिल चौहान की मौजूदगी में वायु सेवा प्रमुख एयर चीफ मार्शल सी आर चौधरी ध्वज का अनावरण करेंगे सबसे पहले छोटे मोबाइल मंच पर खड़े होकर कर भाई योद्धा ध्वज वायुसेना प्रमुख के सामने लाएंगे।उसके बाद जैसे ही वायुसेना प्रमुख नए ध्वज का अनावरण करेंगे, पर्दे के पीछे से दो ड्रोन ध्वज के एक बड़े संस्करण को लेकर उड़ेंगे। फिर नहीं पताका को ध्वज स्तंभ पर भी फहराया जाएगा,जो परेड स्थल पर स्थापित होगा। जैसे-जैसे नया ध्वज ऊपर फहराता हुआ उठेगा, पुराने झंडे को नीचे खींच लिया जाएगा। पुराने ध्वज को पूरे सम्मान के साथ मोड़कर सेना प्रमुख को सौंप दिया जाएगा। पुराने ध्वज को वायु सेना संग्रहालय में एक प्रदर्शनी के रूप में शामिल किया जाएगा। इसके बाद वायु सेना के योद्धाओं और अधिकारियों की एक टीम परेड में नई पताका लेकर जाएगी। एमआई–17 हेलीकॉप्टर वायुसेना के नए ध्वज के साथ नीची उड़ान भी भरेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.