scriptair travel many cities has been cancelled | Prayagraj News: वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में एयर शो, लखनऊ, देहरादून और इंदौर की उड़ानें निरस्त | Patrika News

Prayagraj News: वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में एयर शो, लखनऊ, देहरादून और इंदौर की उड़ानें निरस्त

locationप्रयागराजPublished: Sep 21, 2023 08:40:44 am

Submitted by:

Pravin Kumar

वायु सेना का 91वा स्थापना दिवस इस बार प्रयागराज में आयोजित हो रहा है, संगम के ऊपर एअर शो भी आयोजित होगा जिसके चलते जानिए किन किन शहरों की हवाई यात्राएं प्रभावित होंगी.

indigo_flights.jpg
प्रयागराज: शहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित आगमन एवं वायुसेना के स्थापना दिवस के मौके पर होने वाले एयर शो की वजह से अगले माह कुछ तिथियां पर हवाई संकट आ सकता है। बताया जा रहा है कि तीन से 8 अक्टूबर तक प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित इंदौर, रायपुर, लखनऊ और देहरादून फ्लाइट को निरस्त कर दिया गया है। चर्चा है कि 6 से 8 अक्टूबर तक कुछ अन्य हवाई सेवा भी निरस्त रहेगी या विलंब से चलाई जा सकती हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.