स्टांप पर दर्ज है अली अहमद का नाम मिली जानकारी के अनुसार स्टांप देखने से पता चलता है कि यह करीब पांच महीने पहले 20 नवंबर 2021 को जारी हुआ था। 500 रुपये के इस स्टांप पर द्वितीय पार्टी के कॉलम में दीपक विश्वकर्मा का नाम अंकित है। उसके बाद सबसे खास और चौंकाने वाली बात यह है कि स्टांप पर प्रथम पार्टी के कॉलम में अली अहमद का नाम लिखा हुआ है। अब यह अली अहमद बाहुबली अतीक अहमद का बेटा है या फिर कोई और है। नाम को लेकर पुलिस की टीम जांच में जुटी है। इसके साथ बाहुबली अतीक अहमद के गिरोह पर नजर बनाई है।
कौन है अली अहमद? प्रयागराज में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस एक तरफ जहां जांच में जुटी है वहीं दूसरी तरफ अली अहमद का नाम आने से निशाना अब बाहुबली गिरोह पर चला गया है। लेकिन बाहुबली का बेटा हत्या के प्रयास व पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहा है। पुलिस ने 50 हजार का इनामी अब अली पर निशाना बना रही है। इस घटना में मारा गया एक युवक अतीक के ही एक गुर्गे का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। हाल ही में इस गुर्गे के खिलाफ पीडीए ने कार्रवाई भी की थी। पुलिस अफसरों का कहना है कि फिलहाल ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है। सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जाएगी।
जमीन एग्रीमेंट का मामला हत्याकांड के बाद पुलिस की जांच पड़ताल में यह बात भी सामने आई है कि दीपक व मृतक पक्ष के बीच जिस जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, उसका सौदा पहले ही तय हो चुका था। दीपक ने इस जमीन का एग्रीमेंट किसी अन्य से कर लिया था जबकि इमरान, रसूल व दोनों मृतक इस जमीन का सौदा करने का दबाव दीपक पर बना रहे थे। उस दिन भी जमीन को लेकर बातचीत ही हो रही थी, तभी घटना घटी थी।