script

हाईकोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी से पूछा, मुन्ना बजरंगी हत्याकांड की जांच सीबीआई को क्यों न सौंपी जाये ?

locationप्रयागराजPublished: Jul 15, 2019 07:42:47 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

याचिका में पुलिस की विवेचना की निष्पक्षता पर सवाल उठाये गये हैं और हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गयी है।

Munna bajrangi Murder case

मुन्ना बजरंगी हत्याकांड

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शार्प शूटर मुन्ना बजरंगी की जेल में हुई हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग में दाखिल याचिका पर मुख्य सचिव से व्यक्तिगत हलफनामा मांगा है और यह पूछा है कि क्यों न घटना की जांच सीबीआई को सौंप दी जाये। याचिका की सुनवाई 29 जुलाई को होगी।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट चीफ जस्टिस की बेंच ने आधे घंटे में लगभग 550 केसों का किया निस्तारण

यह आदेश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा तथा न्यायमूर्ति राजवीर सिंह की खंडपीठ ने मुन्ना बजरंगी की पत्नी सीमा की याचिका पर दिया है। याचिका में पुलिस की विवेचना की निष्पक्षता पर सवाल उठाये गये हैं और हत्या की सीबीआई जांच की मांग की गयी है।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस जाति को एससी का सर्टिफिकेट जारी करने का दिया निर्देश



याची के वरिष्ठ अधिवक्ता ओ.पी. सिंह का कहना है कि हत्या में जेल अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। मुन्ना बजरंगी कई आपराधिक मामलों में आरोपी था, उसकी हत्या के तार माफियाओं से भी जुड़े हो सकते है। कोर्ट ने प्रदेश के मुख्य सचिव से केस की विवेचना की स्थिति की भी जानकारी मांगी है।
BY- Court Corrospondence

ट्रेंडिंग वीडियो