scriptप्रयागराज में सीवर लाइन, सड़क निर्माण में हो रही देरी पर हाईकोर्ट सख्त, नगर निगम से मांगा जवाब | Allahabad High court ask Municipal corporation on road and seever line | Patrika News

प्रयागराज में सीवर लाइन, सड़क निर्माण में हो रही देरी पर हाईकोर्ट सख्त, नगर निगम से मांगा जवाब

locationप्रयागराजPublished: Jan 19, 2019 11:03:59 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

कोर्ट ने कहा कि नगर निगम अपना दायित्व निभाने में विफल है, जबकि सड़क सीवर कार्य उसका वैधानिक दायित्व है।

hoshangabad, nagarpalika, seevej project, naale

hoshangabad, nagarpalika, seevej project, naale

प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इलाहाबाद शहर में डाली गई सीवर लाइनें, सड़क निर्माण व मरम्मत, फुटपाथ निर्माण व सड़क किनारे हुए वृक्षारोपण व अन्य सुविधाओं के विस्तृत ब्योरे के साथ 3 हफ्ते में नगर निगम से जवाब मांगा है। याचिका की अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी। यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति सी डी सिंह की खंडपीठ ने सब्बीर अली की जनहित याचिका पर दिया है।

याची का कहना है कि आवास विकास कॉलोनी करेली में यूनिटी पब्लिक स्कूल के पास की 150 मीटर सड़क की पिछले 3 साल से मरम्मत नही की गयी है, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। नगर निगम बजट न होने का बहाना बनाकर अपना दायित्व नही निभा रहा है।तीन साल पहले सड़क में सीबर लाइन डाली गई थी।सड़क खोद डाली गई और मरम्मत नही कराई जा रही है। नगर निगम की तरफ से खा गया कि 10 लाख 38 हजार का बजट है। बजट न मिल पाने के कारण मरम्मत नही हो पा रही है।

कोर्ट ने कहा कि नगर निगम अपना दायित्व निभाने में विफल है, जबकि सड़क सीवर कार्य उसका वैधानिक दायित्व है।कोर्ट ने नगर निगम के रवैये पर आश्चर्य व्यक्त किया और कहा कि पूरे शहर की सीबर लाइन सड़क निर्माण सहित किये गए अन्य कार्यो का व्योरेवार जवाब दाखिल करें।
BY- Court corrospondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो