scriptइलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, इन्हें मिली जीत | Allahabad High court bar association election results declared | Patrika News

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम घोषित, इन्हें मिली जीत

locationप्रयागराजPublished: Dec 25, 2017 09:09:16 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

आई के चतुर्वेदी अध्यक्ष और एसी तिवारी महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किये गये।

bar association election result

बार एसोसिएशन चुनाव रिजल्ट

इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के वर्ष 2017- 18 के कार्यकारिणी चुनाव का रिजल्ट सोमवार को घोषित कर दिया गया। तीसरी राउंड की मतगणना के बाद आई के चतुर्वेदी अध्यक्ष और एसी तिवारी महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किये गये। वहीं चार पदों की मतगणना पूरी होने के बाद अध्यक्ष व सचिव पदों के अलावा सीनियर उपाध्यक्ष पद पर आर. एन. ओझा तथा संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर प्रशान्त सिंह रिंकू निर्वाचित हुए ।
यह भी पढ़ें

हवा में

क्रिसमस का लुत्फ उठाने की चाहत रह गई धरी, नहीं उड़ सका हॉट एयर बैलून

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव 20 दिसम्बर को हुआ था जिसमें 6639 वोट पड़े थे। अध्यक्ष पद पर चुनाव जीते आई के चतुर्वेदी को 2707 वोट मिला जबकि दूसरे स्थान पर रहे अध्यक्ष प्रत्याशी अनिल तिवारी को 1479 मत मिले। इसी प्रकार अध्यक्ष पद के अन्य प्रत्याशी वी पी श्रीवास्तव को 1064, यू एन शर्मा को 817, राम अवतार वर्मा को 442 एवं अमरेन्द्र पान्डेय को मात्र 112 मत मिला।
यह भी पढ़ें

मुलायम के गढ़ के इस इस अधिकारी को नहीं है सीएम योगी के आदेश का डर, रोक के बावजूद करा रहा यह

काम

इसी प्रकार महासचिव के एक पद पर चुनाव जीते एसी तिवारी को 1577 तथा दूसरे नम्बर पर रहे जेबी सिंह को 1256 मत मिला। 1042 मत पाकर प्रभाशंकर मिश्र तीसरे स्थान पर और 862 मत पाकर विक्रान्त पान्डेय चौथे स्थान पर रहे ।
यह भी पढ़ें

सीएम योगी से नजदीकी बढ़ा रहे इस बाहुबली के बेटे ने बीजेपी में मचाई खलबली, भाजपा के मिशन- 2019 को लग सकता है बड़ा झटका

इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष का चुनाव जीते आर एन ओझा को 1808 मत मिला और उन्होंने दूसरे स्थान पर 1482 मत पाकर रहे जे ए आजमी को हराया। संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर चुनाव जीते प्रशान्त सिंह उर्फ रिंकू को 1225 मत मिला है और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रहे मनु शर्मा को हराया है, मनु शर्मा को 1140 मत मिला है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो