scriptयूपी में अध्यापकों के लिए आई सबसे बुरी खबर, हटाये जाएंगे टीइटी पास ये शिक्षक | Allahabad high court big direction on up teacher | Patrika News

यूपी में अध्यापकों के लिए आई सबसे बुरी खबर, हटाये जाएंगे टीइटी पास ये शिक्षक

locationप्रयागराजPublished: Jun 04, 2018 10:03:59 pm

Submitted by:

Sunil Yadav

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) द्वारा 11 फरवरी 2011 को जारी सर्कुलर के क्लॉज 5 (2) के तहत दिया कार्रवाई का आदेश

कोर्ट ने कहा, याचियों को यह पता लगाने के लिए नहीं कहा जा सकता कि कौन अध्यापक साइंस या गणित के अध्यापक बनने की योग्यता रखता था, कौन नहीं

कोर्ट ने कहा, याचियों को यह पता लगाने के लिए नहीं कहा जा सकता कि कौन अध्यापक साइंस या गणित के अध्यापक बनने की योग्यता रखता था, कौन नहीं

इलाहाबाद. नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) द्वारा 11 फरवरी 2011 को जारी सर्कुलर के क्लॉज 5 (2) के तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्धारित योग्यता के बगैर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीइटी ) पास सहायक अध्यापकों की जांच कर सेवा से हटाने की कार्यवाई करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने बेशिक शिक्षा अधिकारियों से कहा है कि वह जांच कर अयोग्य अध्यापको के विरुद्ध कार्रवाई करें। खंण्डपीठ ने एकलपीठ के उस फैसले को संशोधित कर दिया है जिसमें कहा गया था कि याची गण प्रत्यावेदन दे और बीएसए कार्रवाई करें।
कोर्ट ने कहा, याचियों को यह पता लगाने के लिए नहीं कहा जा सकता कि कौन अध्यापक साइंस या गणित के अध्यापक बनने की योग्यता रखता था, कौन नहीं। यह कार्य बीएसए द्वारा जांच व् सुनवाई करके ही किया जा सकता है। याचियों का कहना है कि कई ऐसे लोग टीइटी पास होकर सहायक अध्यापक नियुक्त हो गए जिन्होंने स्नातक में साइंस या गणित में से कोई एक विषय नहीं लिया था।
2011 के सर्कुलर में साइंस या गणित में स्नातक ही सहायक अध्यापक बन सकते हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति दिलीप गुप्ता तथा न्यायमूर्ति जयंत बनर्जी की खंण्डपीठ ने प्रभात कुमार वर्मा सहित दर्जनो विशेष अपीलों को निस्तारित करते हुए दिया है। कोर्ट के इस फैसले से शिकायत मिलने पर हर बीएसए को इस बात की जांच कर कार्यवाही करनी होगी कि कौन अध्यापक टीइटी पास करने के पहले साइंस या गणित विषय से स्नातक नही किया है।कोर्ट केइस आदेश से दर्जनों अयोग्य अध्यापको की नौकरी जा सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो