scriptइलाहाबाद-वाराणसी मार्ग में बने काली मंदिर गिराने के खिलाफ याचिका पर चार जुलाई को सुनवाई | allahabad high court hiring on kali mandir on 4 july | Patrika News

इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग में बने काली मंदिर गिराने के खिलाफ याचिका पर चार जुलाई को सुनवाई

locationप्रयागराजPublished: Jun 22, 2018 05:51:43 pm

इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग में बने काली मंदिर गिराने के खिलाफ याचिका पर चार जुलाई को सुनवाई

allahabad high court hiring on kali mandir on 4 july

इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग में बने काली मंदिर गिराने के खिलाफ याचिका पर चार जुलाई को सुनवाई

इलाहाबाद. हाईकोर्ट ने इलाहाबाद, झूसी,कोहना में इलाहाबाद वाराणसी राष्ट्रिय राजमार्ग पर बने प्राचीन काली मंदिर व् शनिधाम के ध्वस्तीकरण के खिलाफ याचिका चार जुलाई को सुनवाई हेतु पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने फ़िलहाल हस्तक्षेप से इंकार कर दिया है।

यह आदेश न्यायमूर्ति एम् सी त्रिपाठी तथा न्यायमूर्ति नीरज तिवारी की खंण्डपीठ ने मंदिर की तरफ से दाखिल याचिका पर दिया है। राजमार्ग चौड़ीकरण योजना के तहत सड़क 4 लेन की जा रही है। जमीन का अधिग्रहण 1969 में हो चुका है। अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सड़क से अवैध निर्माण हटाये जा रहे है। याचिका में मंदिर को ध्वस्त करने पर रोक लगाने की मांग की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो