scriptएक महीने में विवेचना नहीं करने पर मथुरा के एसएसपी को हाईकोर्ट का नोटिस | Allahabad High Court Issue Notice against SSP Mathura | Patrika News

एक महीने में विवेचना नहीं करने पर मथुरा के एसएसपी को हाईकोर्ट का नोटिस

locationप्रयागराजPublished: Oct 04, 2019 09:00:36 am

हाइकोर्ट ने एक आपराधिक मुकदमे में एक माह में विवेचना पूरी करने का आदेश दिया था।
 

High Court

हाई कोर्ट

प्रयागराज. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एसएसपी मथुरा को अवमानना का नोटिस जारी कर कोर्ट के आदेश का पालन करने का एक और मौका दिया है।

मथुरा के माधव सिंह की अवमानना याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी ने यह आदेश दिया है। याची का कहना था कि हाइकोर्ट ने एक आपराधिक मुकदमे में एक माह में विवेचना पूरी करने का आदेश दिया था। मगर उस आदेश का पालन नहीं किया जा रहा है। कोर्ट ने इसे प्रथमदृष्टया अवमानना का मामला मानते हुए एसएसपी को आदेश के पालन का एक और अवसर दिया है। इस बार भी आदेश का पालन न होने पर याची को दुबारा अवमानन याचिका दाखिल करने की छूट दी है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज अजय लाबा गुवाहटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त

प्रयागराज. इलाहाबाद हाई कोर्ट के सीनियर जज, जस्टिस अजय लांबा को गुवाहटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज लाबा लखनऊ बेंच में सीनियर जज हैं। अजय लाबा का लखनऊ खंडपीठ में भी लंबे समय तक कार्यकाल रहा हैं। वही कोलकाता हाई कोर्ट के जस्टिस विश्वनाथ सोमदार इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज बनाए गये हैं। इनका कोलकात्ता से इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला किया गया है। भोपाल हाई कोर्ट के जस्टिस विवेक अग्रवाल को भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में जज नियुक्त किया गया है । इनका वहाँ से इलाहाबाद हाईकोर्ट में तबादला किया गया है। विवेक अग्रवाल को मध्य प्रदेश से इलाहाबाद हाईकोर्ट जज बनाया गया
By Court Correspondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो