scriptAllahabad High Court: Petition seeking anointing with sugarcane juice | Allahabad High Court: काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक की मांग करने वाली याचिका खारिज, एक लाख का जुर्माना.. | Patrika News

Allahabad High Court: काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक की मांग करने वाली याचिका खारिज, एक लाख का जुर्माना..

locationप्रयागराजPublished: Aug 26, 2023 07:33:59 am

Submitted by:

Pravin Kumar

काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग पर सावन में गन्ने के रस से अभिषेक करने के लिए याचिका दायर की गई थीं। यह याचिका एक अधिवक्ता के द्वारा दायर की गई थीं इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा की धार्मिक याचिका को जनहित नही कह सकते हैं।

high_court_2.jpg
प्रयागराज: काशी विश्वनाथ ज्योर्तिलिंग में गन्ने के रस से अभिषेक करने के लिए एक अधिवक्ता ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में जनहित में एक याचिका दायर की याचिका को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया और कहा की ये धार्मिक याचिका हैं जनहित याचिका नही।
याचिका दायर करने वाले अधिवक्ता के खिलाफ़ हाईकोर्ट ने एक लाख का जुर्माना लगाया। अधिवक्ता ने याचिका को वापस करने और एक लाख का जुर्माना भी खत्म करने का कोर्ट से अनुरोध किया। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याचिका कर्ता का अनुरोध स्वीकार करते हुए याचिका वापस लेने की अनुमति दे दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.