scriptप्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई, तेज बहादुर यादव ने दाखिल की है याचिका | Allahabad High court will hear petition against pm Modi election | Patrika News
प्रयागराज

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई, तेज बहादुर यादव ने दाखिल की है याचिका

तेज बहादुर यादव ने अपने नामांकन पत्र को नियम विरुद्ध खारिज करने को आधार बनाया है।

प्रयागराजJul 16, 2019 / 09:35 pm

Akhilesh Tripathi

प्रयागराज. वाराणसी के सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव की वैधता के खिलाफ दाख़िल तेज बहादुर की चुनाव याचिका की सुनवाई 17 जुलाई को होगी। याचिका की सुनवाई न्यायमूर्ति एम के गुप्ता करेंगे। सीआरपीएफ़ के पूर्व सिपाही तेज बहादुर यादव ने अपने नामांकन पत्र को नियम विरुद्ध खारिज करने को आधार बनाया है। कहा गया है कि उनका नामांकन दबाव वश प्रशासन ने गलत आधार पर खारिज की।
यह भी पढ़ें

बीजेपी के इन दो सांसदों की बढ़ी मुश्किल, इलाहाबाद हाईकोर्ट में निर्वाचन को चुनौती

तेज बहादुर यादव का यह भी कहना है कि मुझे दबाव डालकर चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। तेज बहादुर यादव ने दावा किया कि मोदी जी ने अपने नामांकन में अपनी फेमिली का डिटेल नहीं दिया है। अगर दूसरे सांसदों को सारे डिटेल भरने जरूरी हैं तो यह नियम उनपर भी लागू होता है। इसी सब को आधार बनाकर उन्होंने कोर्ट में पीएम नरेन्द्र मोदी के वाराणसी से चुनाव को चैलेंज करते हुए याचिका दाखिल की थी।
BY- Court Corrospondence

Home / Prayagraj / प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव याचिका पर इस दिन होगी सुनवाई, तेज बहादुर यादव ने दाखिल की है याचिका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो