scriptयोगी सरकार को झटका, अर्धकुम्भ को कुम्भ करने का मामला पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट | Allahabad High court will hear petition on Kumbh mela | Patrika News

योगी सरकार को झटका, अर्धकुम्भ को कुम्भ करने का मामला पहुंचा इलाहाबाद हाईकोर्ट

locationप्रयागराजPublished: Jan 02, 2019 07:11:00 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

चार जनवरी को होगी मामले की सुनवाई

प्रयागराज. प्रयागराज में 2019 में आयोजित अर्द्ध कुम्भ का नाम बदलकर कुम्भ करने की सरकारी घोषणा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गयी है, जिसकी सुनवाई शुक्रवार 4 जनवरी को होगी। अधिवक्ता सुनीता शर्मा व् तृप्ति वर्मा ने जनहित याचिका दाखिल की गयी है।

याचिका में सन्तो की सभा बुलाकर माघ मास में प्रयाग में लगने वाले मेले को अर्द्ध कुम्भ घोषित करने की मांग की गयी। याची का कहना है कि प्रयाग में छह वर्ष के अंतराल पर अर्द्ध कुम्भ व कुम्भ का आयोजन होता है, जब बृष एवं गुरु राशि तथा सूर्य व् चन्द्र मकर राशि में एक साथ आते है तो कुम्भ व् अर्द्ध कुम्भ लगता है, ऐसे में नाम बदलना भारतीय सांस्कृतिक परम्परा के विपरीत है ।

बता दें कि योगी सरकार ने अर्धकुम्भ को शासकीय स्तर पर कुंभ के रूप में मान्यता दी है और उसका विश्व स्तरीय प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

BY- Court Corrospondence

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो