script‘उड़ान सेवा’ का हुआ उद्घाटन, अबतक के सबसे सस्ते किराए में किजिए प्लेन का सफर | allahabad lucknow patna jet airways flights service start | Patrika News

‘उड़ान सेवा’ का हुआ उद्घाटन, अबतक के सबसे सस्ते किराए में किजिए प्लेन का सफर

locationप्रयागराजPublished: Jun 14, 2018 02:14:40 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया जेट एयरवेज ‘उड़ान सेवा’ का उद्घाटन

Jet Airways Flight

जेट एयरवेज फ्लाइट

इलाहाबाद. इलाहाबाद सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ आज इलाहाबाद के लोगों का हवाई सफर का सपना पूरा हो गया। `उड़ान` योजना के तहत इलाहाबाद से दो शहरों लखनऊ,पटना विमान सेवा की शुरूआत हो गई है। जिसका शुभारंभ उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी पूर्व कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह गौर सहित शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी जेट एयरवेज के अधिकारी शामिल हुए।
इसका उद्घाटन नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने किया। मंत्रालय के इस प्रयास को जेट एयरवेज का साथ मिला है, जिसने इलाहाबाद से सस्ती हवाई सेवा पेश की है। इलाहाबाद से इंदौर और नागपुर के लिए विमान सेवा 16 जून से शुरू होगी।
आज इलाहाबाद विमान सेवा का पहला जहाज 12.40 बजे उड़ान भर चुका है, जो दो बजे लखनऊ पहुंचेगा। इसके लिये 72 सीटों वाले एटीआर विमानों का इस्तेमाल किया जाएगा। उड़ान में 36 सीटों पर न्यूनतम दर टिकट दिए जाएंगे। यह किराया तकरीबन 800 रुपए से शुरू होगा। बाकी 36 सीटों का मांग व आपूर्ति के आधार पर किराया तय होगा। केंद्र सरकार की ओर से प्रदेश के अंदर बड़े शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने के लिए रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम की शुरुआत की गई है। इसी योजना के तहत आने वाले कुंभ 2019 के पहले इलाहाबाद से मुंबई, नागपुर, इंदौर, बेंगलुरु, देहरादून समेत 13 शहरों के लिए हवाई सेवा शुरू करने की योजना है। सरकार ने इस योजना को उड़ान का नाम दिया है।
यह भी पढ़ें
केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से बद्तमीजी, कार सवार तीन युवकों ने किया पीछा, काफिले में घुसने की कोशिश

यह भी पढ़ें
यूपी के जौनपुर में खदेड़ी गई खाकी, लोगों ने ईंट-पत्थर लेकर दौड़ा लिया

यह भी पढ़ें
50 के ईनामी बदमाश ने इलाहाबाद में दो युवकों पर किया हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत

यह भी पढ़ें
आधी रात को दुल्हन के साथ हुआ कुछ ऐसा कि मदद के लिये चिल्लाने लगी

यह भी पढ़ें
BREAKING: प्रतापगढ़ में दबिश देने गए दरोगा वजीउल्ला खां को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, इलाहाबाद रेफर


यह भी पढ़ें
थाने में हुआ प्रेम विवाह, विदा कराने नहीं पहुंचा प्रेमी तो प्रेमिका ने उठाया हैरान करने वाला कदम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो