भोजपुरी अभिनेत्री सीमा सिंह यूपी के इलाहाबाद शहर की रहने वाली हैं। फिलहाल उन्होंने चार अप्रैल से लोक जनशक्ति पार्टी के साथ राजनीतिक पारी की शुरुआत की है।
भोजपुरी सिनेमा की 'डांसिंग क्वीन' और 'आइटम क्वीन' सीमा सिंह को कौन नहीं जानता है। भोजपुरी सिनेमा में 'डांसिंग क्वीन' और 'आइटम क्वीन' के तौर पर मशहूर रहीं सीमा सिंह का पर्दे पर डांस देखकर लोग सिनेमाघरों में नाचने और सीटियां बजाने के लिए मजबूर हो जाते थे।
सीमा सिंह भोजपुरी फिल्म 'राजा बाबू', 'दरोगा बबुनी', 'रक्त भूमि', 'शिव रक्षक', 'दीवाने', 'बम बम बोल रहा है काशी', 'बलमुआ तोहरे खातिर', 'एक लैला तीन छैला', 'नहला पे दहला', 'माई के कर्ज', 'लोहा पहलवान', 'तू ही तो मेरी जान है राधा', 'निरहुआ हिन्दुस्तानी 2', 'लज्जो', 'दबंग मोरा बलमा', 'करेला कमाल धरती के लाल', 'छपरा के प्रेम कहानी', 'जान तेरे नाम', 'बागी भइल सजना हमार', 'राजू बनल कलक्टर बाबू', 'हमसे बढ़कर कोन', 'जान हमार' और 'दिलदार सजना का शुमार है' में काम कर चुकी हैं।
सीमा सिंह ने बताया कि उन्होंने उनके पति और बिजनेसमैन सौरभ कुमार के कहने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को जॉइन किया। अब वह बढ़-चढ़कर समाजसेवा करेंगी।
Vishnu Bajpai