scriptइलाहाबाद यूनिवर्सिटी: पीजीएटी की आज 10 शहरों में 40 केंद्रों में होगी विधि व एमकाम की परीक्षा | Allahabad University: PGAT will be conducted today in 40 exam centers | Patrika News

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: पीजीएटी की आज 10 शहरों में 40 केंद्रों में होगी विधि व एमकाम की परीक्षा

locationप्रयागराजPublished: Aug 06, 2022 09:58:58 am

Submitted by:

Sumit Yadav

ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में होने वाली परीक्षा प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, दिल्ली, पटना, कोलकाता, तिरूअनंतपुरम में होगी। इसके लिए प्रयागराज में सर्वाधिक 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 13508 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही एलएलएम पाठ्यक्रम की आनलाइन परीक्षा में 788 और आफलाइन परीक्षा में दो हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं एलएलबी में 2822 परीक्षार्थी आनलाइन और 6329 परीक्षार्थी आफलाइन मोडल में परीक्षा देंगे।

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: पीजीएटी की आज 10 शहरों में 40 केंद्रों में होगी विधि व एमकाम की परीक्षा

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: पीजीएटी की आज 10 शहरों में 40 केंद्रों में होगी विधि व एमकाम की परीक्षा

प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की पीजी प्रवेश परीक्षा (पीजीएटी) की ऑफलाइन मोड की परीक्षा आज शुरू हो गई है। शनिवार से ही एलएलएम, एलएलबी और एमकाम पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए आफलाइन और आनलाइन दोनों मोड में परीक्षाएं देश के 10 शहरों में बने 40 परीक्षा केंद्रों पर होंगी। यह प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, दिल्ली, पटना, कोलकाता, तिरूअनंतपुरम शहर शामिल है। इसमें दोनों मोड़ में परीक्षा आयोजित की गईं है।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भाजपा नेता राजेंद्र राय हत्याकांड में आरोपी के खिलाफ निर्णय सुरक्षित

इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पीजीएटी परीक्षा के लिए ऑनलाइन-ऑफलाइन मोड में होने वाली परीक्षा प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, वाराणसी, दिल्ली, पटना, कोलकाता, तिरूअनंतपुरम में होगी। इसके लिए प्रयागराज में सर्वाधिक 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 13508 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसके साथ ही एलएलएम पाठ्यक्रम की आनलाइन परीक्षा में 788 और आफलाइन परीक्षा में दो हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं एलएलबी में 2822 परीक्षार्थी आनलाइन और 6329 परीक्षार्थी आफलाइन मोडल में परीक्षा देंगे। वहीं एमकाम में 471 परीक्षार्थी आनलाइन और 1098 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें

इलाहाबाद हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय: जेल में बंद कैदी को पढ़ाई और परीक्षा देने का है अधिकार

प्रयागराज के इन परीक्षा केंद्रों में होगी ऑफलाइन परीक्षा

पीजीएटी की इस परीक्षा में प्रयागराज कुछ परीक्षा केंद्रों में ऑफलाइन परीक्षा कराई जाएगी। इसमें यह परीक्षा केंद्र सरस्वती बालमंदिर इंटर कालेज, बाल भारती इंटर कालेज, ईश्वर प्रेम विद्यामंदिर इंटर कालेज, बाल शिक्षा निकेतन इंटर कालेज, मां शारदा विद्यामंदिर, बाल विकास इंटर कालेज, ज्ञान भारतीय इंटर कालेज, रानी रेवती देवी इंटर कालेज, बृजराज सिंह पीजी कालेज, श्रीमती डी सिंह सरस्वती शिशु मंदिर हैं। यहां पर ऑफलाइन मोड पर परीक्षा होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो