scriptइलाहाबाद विवि में भारी हंगामे के बीच पूरा हुआ नामांकन,जानिए कौन कौन है उम्मीदवार… | Allahabad University student union election candidate nomination | Patrika News

इलाहाबाद विवि में भारी हंगामे के बीच पूरा हुआ नामांकन,जानिए कौन कौन है उम्मीदवार…

locationप्रयागराजPublished: Sep 26, 2018 10:46:09 pm

छात्रसंघ चुनाव के नामांकन में तड़तड़ाई गोलियां,फूटे बम

student union

allahabad univesity

इलाहाबाद, इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के लिए बुधवार को भारी बवाल के बीच नामांकन प्रक्रिया पूरी हुई। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक ढोल, ताशा,नगाडों की धुन पर नारो और जयकारों के बीच छात्र नेताओं ने आज शक्ति प्रदर्शन कर अपनी जीत सुनिश्चित करने का दावा किया ।अलग-अलग पदों पर कुल साठ नामांकन हुए।जिनमें अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, महामंत्री, उपमंत्री, सांस्कृतिक सचिव पद पर 34 और अन्य प्रतिनिधियों के पदों पर नामांकन किए गए। जबकि कुल 185 पर्चे ख़रीदे गए थे। बीते छात्रसंघ चुनाव में कुल 159 पर्चे बीके थे और कुल 67 छात्रनेताओं ने नामांकन किया था।

विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर 10,उपाध्यक्ष पद के लिए 9 ,महामंत्री 5,संयुक्त सचिव पद पर 4,सांस्कृतिक सचिव 6,सचिव नामांकन हुए। वही प्रतिनिधियों के लिए कला संकाय के लिए 7 नामांकन हुआ। वाणिज्य संकाय के लिए दो,विधि संकाय के लिए दो ,प्रतिनिधि पद के लिए तीन, नामांकन हुए तथा चारों संकाय के पीजी प्रतिनिधि के लिए कुल 12 नामांकन किए गए।

यह है उमीदवार
नामांकन के बाद निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर आर के उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं जिनमें अध्यक्ष अतेंद्र सिंह, रजनीश तिवारी नंदन, आदर्श कुमार त्रिपाठी, कुंवर साहेब सिंह, अंकित यादव, गौरव तिवारी, सत्यम पांडे, उदय प्रकाश,यादव सूरज कुमार, शैलेश कुमार पासवान, वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। जिसमें सचिन शर्मा, वीरेंद्र सिंह चौहान, नीतीश सिंह,अखिलेश यादव, संदीप कुमार, श्रीकांत पांडे, सौरभ विश्वकर्मा,मनीष कुमार सरोज, विकास कुमार कोल। महामंत्री पद पर नामांकन करने वालों में शिवम सिंह राहुल कुमार यादव नीलम सरोज बादल सिंह दीपक यादव शामिल है। संयुक्त सचिव पद पर नामांकन करने वालों में चंदन कुमार गुप्ता, सत्यम सिंह, प्रशांत कुमार,सोनू यादव, सांस्कृतिक सचिव पद पर नामांकन करने वालों में आदित्य सिंह ,अमित पाल, राहुल कुमार पांडेय ,शिवम मौर्य ,आशीष यादव शकील अहमद।


उन्होंने बताया कि यूजी कला प्रतिनिधि पद पर 7 नामांकन हुए जिसमें दीपेश कुमार सिंह रोहित चौहान अभिनव द्विवेदी श्वेता रावत ऋषभ द्विवेदी अमन गुप्ता शिवम तिवारी बाबा रहे। वाणिज्य प्रतिनिधि पद पर दो लोगों ने नामांकन किया जिसमें विवेक कुमार यादव और शिवम सिंह रहे।विधि संकाय के लिए हुए नामांकन में अरविंद कुमार सिंह ज्ञानेश कुमार शामिल हुए।साइंस संकाय प्रतिनिधि पद पर हुए मो आरिफ खान प्रकाश शुक्ला दीप चंद्रा ने अपने नामांकन किये। पीजी प्रतिनिधि के लिए कुल 12 नामांकन हुए। जिसमें पीजी कला एवं रिसर्च प्रतिनिधि पद पर 6 अनुराग रोहित दुबे मुकेश जायसवाल आलोक सिंह यादव अमित कुमार सोनकर ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। पीजी वाणिज्य प्रतिनिधि पद पर बृजेन्द्र उपाध्याय,पीजी विधि प्रतिनिधि पद पर वागीश शुक्ला, अभिषेक कुमार मिश्रा, पीजी विज्ञान प्रतिनिधि पद पर राजीव रंजन, अभय नारायण शुक्ला, विकास कुमार सोनी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो