scriptअगले वित्त वर्ष में एक हजार से अधिक संस्था प्रधान होंगे सेवानिवृत | Next year will be more than a thousand retired principal institution | Patrika News

अगले वित्त वर्ष में एक हजार से अधिक संस्था प्रधान होंगे सेवानिवृत

locationप्रयागराजPublished: Feb 18, 2016 05:30:00 pm

Submitted by:

Nikhil swami

माध्यमिक शिक्षा विभाग में अगले वित्त वर्ष में करीब एक हजार प्रधानाचार्य व
प्रधानाध्यापकों की सेवा निवृति होने वाली है। पहले से ही संस्था प्रधानों
की कमी से जूझ रहे माध्यमिक शिक्षा की स्कूलों में शिक्षकों व कार्मिकों
की भारी कमी चल रही है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग में अगले वित्त वर्ष में करीब एक हजार प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों की सेवा निवृति होने वाली है।

पहले से ही संस्था प्रधानों की कमी से जूझ रहे माध्यमिक शिक्षा की स्कूलों में शिक्षकों व कार्मिकों की भारी कमी चल रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में संस्था प्रधानों व शिक्षकों की कमी को लेकर आए दिन हो रही तालाबंदी से भी विभाग कोई सबक नहंी ले रहा है।

उसकी कछुआ चाल छात्रों पर भारी पड़ रही है। गत वर्ष नवंबर में डीपीसी से चयनित संस्था प्रधानों को भी विभाग अब तक भी पदस्थापन नहीं दे सका है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक बी एल स्वर्णकार ने 30 अप्रेल 2016 से 31 जुलाई 2017 तक सेवानिवृत होने वाले 756 संस्था प्रधानों के सेवा निवृति आदेश जारी किए है।

इसके अलावा शेष रहे प्रधानाचार्यो व करीब 200 प्रधानाध्यापको के सेवा निवृति आदेश प्रक्रियाधीन बताए जा रहे है ।

जिन संस्था प्रधानों के पेंशन विभाग द्वारा जारी निर्धारित प्रारूप 6 मेें शपथ पत्र निदेशालय को नहंी भेजे गए है उनके सेवा निवृति आदेश भी जारी नहीं हो सके है।

ट्रेंडिंग वीडियो