script#DebateinCollege: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल | Allahabad University Students Movement against administration | Patrika News

#DebateinCollege: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ छात्रों का हल्ला बोल

locationप्रयागराजPublished: Aug 13, 2019 03:01:37 pm

धरने के समर्थन में पूर्व एवं निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी एवं कई वरिष्ठ छात्र नेता भी आ गये हैं।

Students Movement

छात्रों का आंदोलन

प्रयागराज. विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैये को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों का धरना नौवें दिन भी जारी है । धरने के समर्थन में पूर्व एवं निवर्तमान छात्रसंघ पदाधिकारी एवं कई वरिष्ठ छात्र नेता भी आ गये हैं। छात्रसंघ बहाली समेत पांच सूत्रीय मांगों को अमित कुमार के नेतृत्व में दिशा छात्र संगठन ने भी अपना समर्थन दिया और कहा कि विश्वविद्यालय में लगातार फीस वृद्धि की जा रही है ।प्र वेश की सीटें रिक्त रह जा रही है, इन सब के खिलाफ छात्रसंघ ही है जो आवाज बुलंद करता है आज से हम सभी दिशा छात्र संगठन के लोग इस लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर विश्वविद्यालय प्रशासन के तानाशाही रवैया के खिलाफ लड़ेंगे ।
 

यह है छात्रों की मांग
1. छात्रसंघ बहाल किया जाए
2. छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव समेत सभी निलंबित एवं निष्कासित छात्रों पर की गई कार्रवाई वापस की जाए।
3. पठन पाठन को सुचारू रूप से चलाने हेतु जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।
4. छात्रावासों को जल्द से जल्द आवंटित किया जाए व मेश सब्सिडाइज्ड किया जाए।
5..डेलिगेसी के छात्रों को उचित रूम किराया भत्ता दिया जाए
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो