scriptAlok Maurya appeared in family court PCS officer Jyoti did not | Jyoti Maurya Case: फैमिली कोर्ट में नही पेश हुई PCS अधिकारी ज्योति, पेश हुए आलोक मौर्य,18 अगस्त को अगली सुनवाई | Patrika News

Jyoti Maurya Case: फैमिली कोर्ट में नही पेश हुई PCS अधिकारी ज्योति, पेश हुए आलोक मौर्य,18 अगस्त को अगली सुनवाई

locationप्रयागराजPublished: Jul 11, 2023 07:53:49 pm

Submitted by:

Anand Shukla

Jyoti Maurya Case: PCS अधिकारी ज्‍योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य के बीच का विवाद की चर्चा चारों तरफ हो रही है। इस बीच दोनों के मामले को लेकर अदालती कार्यवाही भी चल रही है। मंगलवार को इस मामले की प्रयागराज के परिवार न्‍यायालय में सुनवाई हुई।

jyoti_maurya_case.jpg
मनीष दुबे, आलोक मौर्य और ज्योति मौर्या (बाएं से दाएं)
Jyoti Maurya Case: एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक कुमार मौर्य के बीच विवाद के मामले में मंगलवार को प्रयागराज फैमिली कोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट में आलोक मौर्य पहुंचे लेकिन ज्योति मौर्य हाजिर नहीं हुईं। उनके वकील ने हाजिरी माफी की अर्जी कोर्ट में दी, जबकि ज्योति के पति आलोक मौर्य न्यायालय मे हाजिर हुए। 18 अगस्त को मामले की अगली सुनवाई होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.