इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन पर बैठे छात्रों का समर्थन देने पहुंचे अमिताभ ठाकुर
इलाहाबादPublished: Sep 26, 2022 02:03:56 pm
समर्थन देने पूर्व आईजी और अधिकार सेवा के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर व पत्नी नूतन ठाकुर के साथ पहुंचे। छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुए फीस वृद्धि का विरोध करते हैं। छात्रों के हित में न तो सरकार है और न ही जिला प्रशासन हैं।


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी: फीस वृद्धि के विरोध में आंदोलन पर बैठे छात्रों का समर्थन देने पहुंचे अमिताभ ठाकुर
प्रयागराज: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का आंदोलन जारी है। सभी छात्र संगठन एक जुट होकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को फीस वृद्धि के विरोध में छात्रों का समर्थन देने पूर्व आईजी और अधिकार सेवा के अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर व पत्नी नूतन ठाकुर के साथ पहुंचे। छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए अमिताभ ठाकुर ने कहा कि गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में हुए फीस वृद्धि का विरोध करते हैं। छात्रों के हित में न तो सरकार है और न ही जिला प्रशासन हैं। छात्रों की इस लड़ाई में हम उनके साथ हैं। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।