scriptअभ्यर्थी की लम्बाई के विवाद पर भर्ती बोर्ड से जवाब तलब | Answer from the recruitment board dispute the candidate height | Patrika News

अभ्यर्थी की लम्बाई के विवाद पर भर्ती बोर्ड से जवाब तलब

locationप्रयागराजPublished: Jan 22, 2020 08:59:03 pm

2018 के अभ्यर्थी की लंबाई को लेकर उठा विवाद

Answer from the recruitment board dispute the candidate height

अभ्यर्थी की लम्बाई के विवाद पर भर्ती बोर्ड से जवाब तलब

प्रयागराज| हाईकोर्ट ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 के अभ्यर्थी की लंबाई को लेकर उठे विवाद पर पुलिस भर्ती बोर्ड और प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। दिलीप कुमार गुप्ता की याचिका पर न्यायमूर्ति जे जे मुनीर सुनवाई कर रहे हैं। याची के अधिवक्ता का कहना था कि याची 2018 की कांस्टेबल भर्ती में शामिल हुआ। सभी परीक्षाएं पास करने के बाद मेडिकल फिटनेस में उसकी लंबाई 166 सेंटीमीटर नापी गई जो कि तय मानक से कम है।

इसे भी पढ़े –अयोध्या में राम मंदिर का नया मॉडल ,ओंकारवाट की तरह, 21वीं सदी के मानकों से होगा निर्मित

जबकि याची 2013 के कांस्टेबल भर्ती में भी शामिल हुआ था । वहां जांच में उसकी लम्बाई 168 सेटीमीटर नापी गई थी जो तय मानक के अनुरूप है और भर्ती होने के लिए उपयुक्त है। याची का कहना था कि उसकी लंबाई नापने में मानक के उपकरणों का प्रयोग नहीं किया गया । इस वजह से दो अलग.अलग जांचों में लंबाई में अंतर आया है । कोर्ट ने इस मामले में पुलिस भर्ती बोर्ड को 3 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो