प्रयागराज के गांव में अचानक से उतरा सेना का हेलीकॉप्टर, जानें मामला
प्रयागराजPublished: Oct 14, 2023 02:28:30 pm
प्रयागराज के होलागढ़ क्षेत्र में शनिवार को अचानक सेना का हेलीकॉप्टर उतर गया। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह हालात पर काबू पाया।


सेना के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे।
प्रयागराज जिले के होलागढ़ थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पास शनिवार को सेना के चीता हेलीकॉप्टर की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई। तकनीकी खराबी के चलते चीता हेलीकॉप्टर में समस्या आई थी। सेना के इंजीनियरिंग यूनिट के लोग मौके पर पहुंचे और कमियों को दूर करने में लगे रहे। सेना के अधिकारियों ने बताया की हेलीकॉप्टर अयोध्या से प्रयागराज जा रहा था।