scriptAt the behest of Deputy CM Keshav, Ganesh took a resolution with Gange | Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव के कहने पर मेयर गणेश ने लिया गंगा जल से संकल्प महीने में एक दिन.......... | Patrika News

Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव के कहने पर मेयर गणेश ने लिया गंगा जल से संकल्प महीने में एक दिन..........

locationइलाहाबादPublished: May 27, 2023 10:35:46 am

Submitted by:

Sachin Prajapati

Nagar Nigam Prayagraj:प्रयागराज के केपी ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के मंच से महापौर गणेश केसरवानी ने ये संकल्प लिया है। की महीने में कम से कम एक दिन स्वयं शहर के अलग-अलग क्षेत्रों जाकर खुद झाड़ू लगाने का काम करेंगे। यह संकल्प उन्हें यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दिलाया है। भाजपा के काशी प्रांत के अध्यक्ष दिलीप कुमार पटेल ने महापौर को संगम के जल से भरा कलश भी सौंपा। ताकि, गणेश को यह संकल्प हमेशा याद रहे।

Prayagraj News: डिप्टी सीएम केशव के कहने पर गणेश ने लिया गंगा जल से संकल्प महीने में एक दिन..........
डिप्टी सीएम केशव के साथ सभी नेता और कार्यकर्ता
क्या कहा उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, मैं आज ज्यादा नहीं बोलूंगा। आज मैं यूपी का उप मुख्यमंत्री नहीं एक कार्यकर्ता की हैसियत से गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। क्योंकि आज एक कार्यकर्ता महापौर की कुर्सी पर बैठने जा रहा है। गणेश केसरवानी को मुख्यमंत्री का भी आशीर्वाद प्राप्त है, लेकिन महापौर से एक संकल्प जरूर लेना चाहूंगा।’ उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान की शुरुआत की। फिर 2019 कुंभ में सफाई कर्मियों के पैर धोए थे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.