scriptसंगम की धारा में प्रवाहित होंगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियाँ, जानिए कौन करेगा विसर्जन… | Atal Bihari Vajpayee asthi visarjan in Sangam Allahabad | Patrika News

संगम की धारा में प्रवाहित होंगी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थियाँ, जानिए कौन करेगा विसर्जन…

locationप्रयागराजPublished: Aug 20, 2018 12:18:03 am

भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुरू की विसर्जन की तैयारी,दिग्गज नेताओं का होगा जुटान

 Sangam Allahabad

Atal Bihari Vajpayee

इलाहाबाद:पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का अस्थि विसर्जन उत्तराखंड के बाद देश के अन्य राज्यों में होने जा रहा है। जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी के ने अपना पूरा कैडर उतार दिया है ।उत्तराखंड में अस्थि विसर्जन के बाद यूपी के अलग.अलग शहरों में अटल बिहारी वाजपेयी की कलश यात्रा पहुंच रही है।जिस के क्रम में में 21 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री का अस्थि कलश प्रयाग पहुंच रहा है।अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रही लखनऊ से चलकर 21 तारीख की देर रात अस्थि प्रयाग पहुंचेगी। जो लखनऊ से रायबरेली ऊंचाहार मानिकपुर कुंडा होते हुए आएगी।यहां समर्थकों के अंतिम दर्शन के लिए अलग.अलग स्थानों पर रोका जाएगा।22 अगस्त की सुबह अटल बिहारी वाजपेयी की अस्थियों को संगम में विसर्जित किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री के अस्थि विसर्जन के कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी के महानगर के पदाधिकारियों ने बैठक कर कलश यात्रा के मार्ग और उसके स्वागत की तैयारियों पर चर्चा की भाजपा के महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि 21 अगस्त को रथ द्वारा अटल जी का अस्थि कलश को लेकर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री भाजपा संगठन के पदाधिकारी और प्रदेश के अलग.अलग जिलों के विधायक पहुंच रहे हैं।

महानगर अध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने बताया कि अटल बिहारी बाजपेयी के देहावसान के बाद देशभर में शोक की लहर है ।जो लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए दिल्ली नहीं पहुंच सके थे ।यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है ।कि वह अपने नेता को श्रद्धांजलि दे सकेंग।अवधेश गुप्ता ने बताया कि लखनऊ से इलाहाबाद के सड़क मार्ग पर कई स्थानों पर अस्थि कलश को रोका जाएगा ।जिससे उनके चाहने वाले उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दे सकें।

भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव ने पत्रिका से बात की उन्होंने कहा कि लखनऊ प्रयाग मार्ग पर जिले की सीमा में भव्य द्वारों का निर्माण किया जाएगा ।रास्ते में पड़ने वाले गांव के भाजपा के कार्यकर्ता और अपने प्रिय नेता को चाहने वाले लोगों के लिए पुष्पार्चन की व्यवस्था की जाएगी। 21 तारीख को लखनऊ से चलकर कलश यात्रा देर रात प्रयाग पहुंचेगी।जिसे यहां सर्किट हाउस में रखा जाएगा ।22 अगस्त की सुबह सर्किट हाउस से यात्रा निकलेगी जो शहर के अलग अलग मार्गो से होते हुए संगम पहुंचेगी । और गंगा यमुना सरस्वती के पावन धारा में हृदय सम्राट अटल बिहारी वाजपेयी का अस्थि विसर्जन किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो