उमेश पाल मर्डर के बाद यूपी पुलिस ने संपर्क तक नहीं किया, STF की फोन थ्योरी झूठी, अतीक पर जेल सुपरिटेंडेंट का पहला एक्सक्लूसिव इंटरव्यू
इलाहाबादPublished: Mar 24, 2023 10:59:25 am
Sabarmati Jail supritendent Exclusive Interview on Mafia Atiq Ahmad:
अतीक अहमद की साबरमती जेल में भौकाल है। सीरीज की दूसरी स्टोरी में पढ़िए जेल के सुपरिटेंडेंट का सुपर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू। खोले कई पोल, हटाए कई भ्रामक खबरों से पर्दा।


जे.एम चावड़ा पहले जामनगर और गुजरात पुलिस के SOG में रहे हैं। तेज-तर्रार अधिकारी की छवि है।
नेशनल और लोकल मीडिया में हवा है कि साबरमती जेल में अतीक के पास फोन है। पत्रिका से भी जेल के ही एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा कि उसके पास फोन है। लेकिन जेल सुपरिटेंडेंट का कहना है यह सच नहीं है।