scriptAtiq Ahmad silence on Ashraf chaliswan Shaista not reached today | Prayagraj News: अतीक - अशरफ के चालीसवां पर पसरा रहा सन्नाटा, आज भी नहीं पहुंची पत्नी शाइस्ता | Patrika News

Prayagraj News: अतीक - अशरफ के चालीसवां पर पसरा रहा सन्नाटा, आज भी नहीं पहुंची पत्नी शाइस्ता

locationइलाहाबादPublished: May 25, 2023 07:27:52 pm

Submitted by:

Shivam Shukla

Prayagraj News: माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ का आज चालीसवां था, लेकिन कब्रिस्तान में सारा दिन संन्नाटा पसरा रहा।

Shaista Parveen And Atiq Ahmad
Shaista Parveen And Atiq Ahmad
Prayagraj News: यूपी का माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के मर्डर को आज 40 दिन पूरे हो गए हैं। आज अतीक अहमद और अशरफ का चालीसवां था। इस दिन मृतक के परिवार के लोग और करीबी उनकी कब्र पर फूल चढ़ाकर उनके फतिहा पढ़ते हैं। कयाश ये भी लगाए जा रहे थे कि आज अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन उसके चालीसवें में शामिल हो सकती है और सरेंडर कर सकती है, लेकिन आज भी ऐसा नहीं हुआ। शाइस्ता मजार पर फूल भी नहीं चढ़ाने आई। वहीं प्रयागराज के कसारी -मसारी कब्रिस्तान में कोई करीबी भी नहीं दिखा। हांलाकि इस दौरान अतीक का बेटा अली वहां मौजूद रहा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.