ब्रूनो-ब्राउनी की मौत के बाद अतीक अहमद के जिंदा बचे तीन कुत्तों का क्या हुआ?
इलाहाबादPublished: Mar 18, 2023 07:20:56 am
उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी अतीक ने विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते पाले थे। अभी अतीक का पूरा परिवार फरार है। ऐसे में दो कुत्तों की भूख-प्यास से मौत हो गई थी।
अतीक अहमद ने ग्रेट डेन प्रजाति के 5 कुत्ते पाले थे। उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया है। इसके बाद एक मार्च को प्रशासन ने चकिया वाले उस घर पर बुलडोजर चलवा दिया, जहां अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। पुलिस और प्रशासन की सख्ती देखकर मोहल्ले के लोगों ने भी उस घर की तरफ जाना छोड़ दिया। इससे विदेशी नस्ल के कुत्तों का खाना पानी भी बंद हो गया। कोई सुविधा नहीं मिलने से अतीक के दो कुत्तों ब्रूनो और ब्राउनी की मौत हो गई थी।