scriptAtiq Ahmad three surviving dogs adopted by organization | ब्रूनो-ब्राउनी की मौत के बाद अतीक अहमद के जिंदा बचे तीन कुत्तों का क्या हुआ? | Patrika News

ब्रूनो-ब्राउनी की मौत के बाद अतीक अहमद के जिंदा बचे तीन कुत्तों का क्या हुआ?

locationइलाहाबादPublished: Mar 18, 2023 07:20:56 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी अतीक ने विदेशी नस्ल के पांच कुत्ते पाले थे। अभी अतीक का पूरा परिवार फरार है। ऐसे में दो कुत्तों की भूख-प्यास से मौत हो गई थी।

u_2.jpg
अतीक अहमद ने ग्रेट डेन प्रजाति के 5 कुत्ते पाले थे। उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद अतीक का पूरा परिवार फरार हो गया है। इसके बाद एक मार्च को प्रशासन ने चकिया वाले उस घर पर बुलडोजर चलवा दिया, जहां अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन बच्चों के साथ किराए पर रहती थी। पुलिस और प्रशासन की सख्ती देखकर मोहल्ले के लोगों ने भी उस घर की तरफ जाना छोड़ दिया। इससे विदेशी नस्ल के कुत्तों का खाना पानी भी बंद हो गया। कोई सुविधा नहीं मिलने से अतीक के दो कुत्तों ब्रूनो और ब्राउनी की मौत हो गई थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.