Atiq Ahmed: 37 साल पहले का वो किस्सा, जब परिवार ने मान लिया था अतीक का एनकाउंटर हो गया
इलाहाबादPublished: Mar 27, 2023 02:58:47 pm
Atiq Ahmed: 37 साल पहले का वो किस्सा, जब परिवार ने मान लिया था अतीक का एनकाउंटर हो गया।


अतीक अहमद 1989 में पहली बार विधायक बना था
अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। रविवार शाम को प्रयागराज पुलिस की एक टीम अतीक को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई। इसके बाद से ही उसकी बहन समेत कई लोगों ने अंदेशा जताया है कि अतीक का एनकाउंटर हो सकता है।