अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती सेंट्रल जेल से उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है। रविवार को प्रयागराज पुलिस की एक टीम साबरमती जेल पहुंची थी। जिसके बाद भारी सुरक्षा के बीच पूर्व सांसद अतीक अहमद को लेकर उत्तर प्रदेश लाया जा रहा है।
रविवार शाम कई गाड़ियों के काफिले के साथ पुलिस की टीम अतीक को लेकर रवाना हुई। काफिला गुजरात से मध्य प्रदेश, राजस्थान के रास्ते उत्तर प्रदेश पहुंचा। करीब 1300 किमी के इस सफर में कई जगहों पर रुककर पुलिसकर्मियों ने कुछ देर के लिए आराम किया। इस दौरान अतीक भी गाड़ी से उतरा।
कई घंटे चलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस राजस्थान के कोटा में रुकी। यहां चाय वगैरह पीकर पुलिस टीम उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुई। इस दौरान अतीक अहमद गाड़ी से उतरने के लिए पुलिसकर्मियों का सहारा लेता दिखा।
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में भी प्रयागराज पुलिस की टीम कुछ देर के लिए रुकी। उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद प्रयागराज पुलिस वैन झांसी पुलिस लाइन में स्टॉप लिया। इस सफर के दौरान कभी अतीक अहमद के चेहरें की हवाईंया उड़ती दिखीं। तो एक-दो मौके पर वह पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत करता भी दिखा। मीडियाकर्मियों को देखकर अतीक मुस्कुराया भी।
अतीक अहमद को उमेश पाल के अपहरण केस में यूपी के कोर्ट में पेश करना है। इस केस में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। अदालत ने सभी आरोपियों को 28 मार्च को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया गया है। अतीक अहमद के खिलाफ 100 से ज्यादा मुकदमें चल रहे हैं।
Rizwan Pundeer