Atiq Ashraf Murder: चालीसवे के दिन भी सुनी रही अतीक और अशरफ की कब्र एक फूल तक नही हुआ नसीब
इलाहाबादPublished: May 26, 2023 08:41:47 am
Atiq Ashraf Murder:अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या हुए गुरुवार को 40 दिन पूरे हो गए थे। इस्लाम धर्म की रवायत के मुताबिक अतीक और अशरफ का गुरुवार को चालीसवां था।लेकिन उनकी कब्र पर कोई नहीं आया, अतीक के पैतृक आवास पर भी सन्नाटा पसरा रहा।अतीक अहमद और अशरफ की 15 अप्रैल को प्रयागराज में उस समय हत्या कर दी गई थी। जब वे दोनों अस्पताल के गेट पर थे। उससे दो दिन पहले ही अतीक के बेटे असद का एनकाउंटर हुआ था। तीनों को प्रयागराज में कसारी मसारी के कब्रिस्तान में दफनाया गया था।


अतीक और अशरफ
माफिया अतीक अहमद और अशरफ का चालीसवां गुरुवार को था। इस दौरान प्रयागराज पुलिस को आशंका थी कि अतीक और अशरफ की कब्र पर फूल चढ़ाने माफिया की पत्नी शाइस्ता परवनी आ सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कब्र पर न तो कोई फूल चढ़ाने आया न ही कोई चिराग जलाने चकिया पहुंचा।गुरुवार देर रात पुलिस शाइस्ता के लिए चकिया में डेरा डाले रही। 5 बार के विधायक और एक बार के सांसद अतीक अहमद का उसकी जिंदगी में भले ही जबरदस्त रसूख और दबदबा रहा हो, लेकिन वक्त का सितम ऐसा है कि आज चालीसवे के मौके पर भी उसकी कब्र सूनी पड़ी हुई है।