Atiq Ashraf Murder: अतीक के वकील की चैट में गुजरात से लेकर दिल्ली तक के राज, सफेदपोशों से ऐसे हुई थी डील
इलाहाबादPublished: May 12, 2023 04:47:49 pm
Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद के मुकदमों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की चैट हिस्ट्री से गुजरात से लेकर दिल्ली तक हुई डील का राज खुलने वाला है। पुलिस ने हनीफ से बरामद आईफोन की चैट हिस्ट्री रिकवर कर रही है।


पुलिस अतीक के वकील की चैट हिस्ट्री रिकवर करा रही है।
Atiq Ashraf Murder: अतीक अहमद के मुकदमों की पैरवी करने वाले अधिवक्ता खान सौलत हनीफ की चैट हिस्ट्री से गुजरात से लेकर दिल्ली तक की सेटिंग के राज बाहर आने वाले हैं। पुलिस उसका आईफोन बरामद करने के बाद अब चैट हिस्ट्री खंगाल रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से इसका डेटा भी रिकवर करा रही है। इस जांच के चौकाने वाले खुलासा हो सकते हैं।