उमेश पाल की हत्या से पहले अतीक ने बिल्डर को दी थी धमकी, 80 लाख रंगदारी वसूली; वाट्सएप चैट लीक
इलाहाबादPublished: Apr 18, 2023 06:41:16 pm
अतीक ने जेल से व्हाट्सअप मैंसेज में कहा था कि हिसाब होना है। इंसाहल्लाह बहुत जल्द हिसाब शुरू कर दूंगा। माफिया अतीक अहमद-अशरफ की मौत के बाद तमाम बातें सामने आने लगीं।
अतीक अहमद वसूली, जमीन पर अवैध कब्जा, हत्या, लूट और किडनैप जैसे तमाम अपराधों में शामिल रहा। अतीक के भाई और बेटों का पूरा गैंग था। इनके अलावा बाहर के भी कई लोग शामिल थे। कई शूटर दूसरे शहरों में काम करता थे।