Umesh pal Murder case: अतीक के बेटे असद और भाई अशरफ ने उमेश पाल हत्याकांड की रची थी साजिश
प्रयागराजPublished: Sep 24, 2023 12:06:57 pm
Umesh pal Murder case: वकील उमेश पाल की हत्या की साजिश असद और अशरफ ने रची थी। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ।


अतीक अहमद का फाइल फोटो।
Umesh pal Murder case: बिथरी चैनपुर पुलिस ने आतिन जफर से पूछताछ की। इसके बाद शनिवार को आतिन जफर को जेल भेज दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि वकील उमेश पाल हत्या की साजिश बरेली जेल में रची गई। अतीक का बेटा असद और भाई अशरफ ने मर्डर की पूरी पटकथा लिखी। जेल में अवैध रूप से मिलने पर थाना बिथरी चैनपुर में माफिया अतीक के भाई खालिद, साले सद्दाम, लल्ला गद्दी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।