scriptATS is investigating the connection of Atala ruckus in Prayagraj | प्रयागराज में एटीएस खंगाल रही है अटाला बवाल का कनेक्शन, कहा से की जा रही थी फंडिग | Patrika News

प्रयागराज में एटीएस खंगाल रही है अटाला बवाल का कनेक्शन, कहा से की जा रही थी फंडिग

locationइलाहाबादPublished: Sep 22, 2022 07:22:33 pm

Submitted by:

Sumit Yadav

लखनऊ सहित अन्य शहरों में एनआईए और एटीएस की कार्रवाई के बाद मिले निर्देश के आधार पर शहर में ATS ने छानबीन शुरू कर दी है। अटाला में हुए बवाल और इससे पहले रोशन बाग में हुए धरना प्रदर्शन के आधार पर भी जानकारी जुटाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के बाद प्रयागराज में भी बवाल के बाद PFI की ओर से बात फंडिंग की बात कही जा रही थी लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी थी।

प्रयागराज में एटीएस खंगाल रही है अटाला बवाल का कनेक्शन, कहा से की जा रही थी फंडिग
प्रयागराज में एटीएस खंगाल रही है अटाला बवाल का कनेक्शन, कहा से की जा रही थी फंडिग
प्रयागराज: आतंकवाद निरोधक दस्ता की टीम प्रयागराज पहुंचकर अटाला बवाल का कनेक्शन पता लगाने में जुटी है। एटीएस की टीम प्रयागराज में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। एटीएस की एक टीम पुराने शहर के करेली, रोशनबाग खुल्दाबाद, शाहगंज, चौक सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में गोपनीय तरीके से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मामले में अबतक टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.