प्रयागराज में एटीएस खंगाल रही है अटाला बवाल का कनेक्शन, कहा से की जा रही थी फंडिग
इलाहाबादPublished: Sep 22, 2022 07:22:33 pm
लखनऊ सहित अन्य शहरों में एनआईए और एटीएस की कार्रवाई के बाद मिले निर्देश के आधार पर शहर में ATS ने छानबीन शुरू कर दी है। अटाला में हुए बवाल और इससे पहले रोशन बाग में हुए धरना प्रदर्शन के आधार पर भी जानकारी जुटाई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार कानपुर के बाद प्रयागराज में भी बवाल के बाद PFI की ओर से बात फंडिंग की बात कही जा रही थी लेकिन पुष्टि नहीं हो सकी थी।


प्रयागराज में एटीएस खंगाल रही है अटाला बवाल का कनेक्शन, कहा से की जा रही थी फंडिग
प्रयागराज: आतंकवाद निरोधक दस्ता की टीम प्रयागराज पहुंचकर अटाला बवाल का कनेक्शन पता लगाने में जुटी है। एटीएस की टीम प्रयागराज में भी पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का कनेक्शन खंगालने में जुट गई है। एटीएस की एक टीम पुराने शहर के करेली, रोशनबाग खुल्दाबाद, शाहगंज, चौक सहित अन्य संवेदनशील इलाकों में गोपनीय तरीके से सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस मामले में अबतक टीम ने किसी की गिरफ्तारी नहीं की है।