अयोध्या आतंकी हमले के 4 दोषियों को सशर्त जमानत, क्या हुआ था 5 जुलाई 2005 को?
प्रयागराजPublished: Sep 20, 2023 02:56:53 pm
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या बम ब्लास्ट व आतंकी हमले के षड्यंत्र में 4 अभियुक्तों की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। शकील अहमद, मोहम्मद नसीम, आसिफ इकबाल उर्फ फारूक और डॉ. इरफान को दोषी ठहाराते हुए उम्र कैद दी गई थी।


अयोध्या आतंकी हमले के 4 दोषियों को सशर्त जमानत।
Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अयोध्या बम ब्लास्ट और आतंकी हमले की साजिश में 18 साल से उम्र कैद की सजा भुगत रहे 4 दोषियों की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है। साथ ही सजा के खिलाफ अपील चार दिसंबर को सुनवाई हेतु पेश करने का निर्देश दिया है।