बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री आज प्रयागराज में हैं। जिले के कुंवर पट्टी गांव में उन्होंने अपना दरबार लगाया है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुट है। उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के राज्यों से भी लोग उनको देखने के लिए पहुंचे हैं।
धीरेंद्र शास्त्री का दरबार जिस पंडाल में लगा है। उसकी लंबाई 700 फीट और चौड़ाई 100 फीट है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बैठने के लिए 60 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा स्टेज बनाया गया है।
दरबार में जाने से पहले धीरेंद्र शास्त्री ने प्रयागराज के माघ मेले में जाकर संगम में डुबकी लगाई है। इसके बाद संतों से आशीर्वाद लिया।
Sanjana Singh