scriptबाहुबली अतीक अहमद पर कसेगा और शिकंजा, गुजरात जेल से यूपी लाकर इन मामलों में दर्ज किया जायेगा बयान | Bahubali atiq ahmad statement will record in seven criminal case | Patrika News

बाहुबली अतीक अहमद पर कसेगा और शिकंजा, गुजरात जेल से यूपी लाकर इन मामलों में दर्ज किया जायेगा बयान

locationप्रयागराजPublished: Sep 10, 2019 03:44:19 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

शासन के निर्देश के बाद अफसरों ने शुरू की तैयारी, यूपी लाकर दर्ज किया जाएगा बयान

atiq ahmad

अतीक अहमद

प्रयागराज. यूपी के बाहुबली नेता अतीक अहमद पर शिकंजा और कसने वाला है । यूपी सरकार देवरिया प्रकरण सहित सात मामले में अतीक अहमद को गुजरात के अहमदाबाद जेल से वापस लाकर तलब करेगी। इन मामलों में अतीक अहमद का बयान दर्ज कराया जायेगा । शासन की ओर से निर्देश मिलने के बाद अफसर आगे की कार्रवाई में जुट गये हैं।

यूपी सरकार की ओर से कोर्ट में दिए गए हलफनामे के अनुसार बाहुबली अतीक अहमद पर 106 मुकदमे पंजीकृत हैं। जिनमें से 26 मामलों में ही चार्जशीट दाखिल हुई है, जिनका ट्रायल कोर्ट में चल रहा है। सात मामले ऐसे हैं, जिनमें अभी अतीक का बयान नहीं दर्ज हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश के बाद अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज लंबित मामलों की विवेचना जल्द से जल्द पूरी कराने की तैयारी है, जिसके लिये अतीक को गुजरात जेल से तलब कराकर रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है।
इन मामलों में दर्ज होगा बयान
जानकारी के अनुसार प्रॉपर्टी डीलर अशरफ को धमकी देने, प्रॉपर्टी डीलर जैद खालिद को अगवा कर देवरिया जेल में मारपीट व लूट का मामला, ठेकेदार जितेंद्र पटेल हत्याकांड, सूरजकली व उसके बेटे नरेंद्र पर फायरिंग, राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धमकी, सूरजकली पर फायरिंग व धमकी, अल्कमा- सुरजीत दोहरा हत्याकांड में अतीक का बयान दर्ज किया जायेगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो