High court allahabad:अपहरण के आरोपी किशोर की जमानत याचिका मंजूर, विपक्षियों को जारी कर दिया नोटिस
प्रयागराजPublished: Jun 08, 2023 11:02:05 am
High court :प्रयागराज हाई कोर्ट ने नाबालिक लड़की के अपहरण के आरोपी किशोर की जमानत याचिका मंजूर कर ली है। साथ ही हाई कोर्ट ने विपक्षियों को नोटिस जारी कर के उनसे 3 हफ्ते में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है।हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति दीपक वर्मा ने नाबालिक लड़की के अपहरण के मामले में आरोपी किशोर की अग्रिम जमानत की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है।


प्रयागराज हाई कोर्ट
ये मामला संभल जिले के गुन्नौर का है। नाबालिक लड़की के पिता ने 12 मार्च को एफआईआर दर्ज कराया था।की उसकी नाबालिक लड़की का अपहरण एक किशोर ने किया है। इसमें किशोर को नामजद करवाया था। जिसमे निचली अदालत ने किशोर की ओर से दाखिल अग्रिम जमानत को नामंजूर कर दिया था। जिसके खिलाफ किशोर ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत का प्रार्थना पत्र दाखिल किया था।