scriptबैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम | Bank manager shot dead in prayagraj up | Patrika News

बैंक मैनेजर की गोली मारकर हत्या,बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

locationप्रयागराजPublished: Jul 19, 2019 03:11:21 pm

-बैंक पंहुचने से पहले की अंधाधुंध फायरिंग -बैंक यूनियन की चेतावनी आरोपी जल्द हो गिरफ्तार ,नही तो होगी हड़ताल

allahabad bank

murder in uttar pardesh

प्रयागराज। बेख़ौफ़ बदमाशों ने शुक्रवार की सुबह इलाहाबाद बैंक के मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। बेख़ौफ़ बाइक सवार बदमाश मौके से घटना को अंजाम देकर फ़रार हो गये।पुलिस के मुताबिक इलाहाबाद बैंक अनिल कुमार दोहरे कानपुर के रहने वाले थे। मऊआइमा की टाइनी ब्रांच में मैनेजर थे। यहां कुल तीन कर्मचारी मैनेजर सहित तैनात थे। बैंक मैनेजर की हत्या के बाद स्थानीय लोगों सहित बैंक यूनियन के पदाधिकारियों में बेहद आक्रोश है।

यह भी पढ़ें

murder : रेलवे कर्मचारी की गोली मारकर हत्या,घर में मचा कोहराम

बदमाशों ने मऊआईमा थाना क्षेत्र के बांका जलालपुर इलाके में घटना को अंजाम दिया। हर दिन की तरह आज़ भी सुबह घर से निकलकर वैगनआर कार से इलाहाबाद बैंक के मैनेजर अनिल कुमार दोहरे बैंक ज़ा रहे थे। बैंक पहुंचने से पहले ही पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने कार पर ताबड़तोड़ फ़ायरिंग कर दी । लगातार फायरिंग में बैंक मैनेजर अनिल कुमार दोहरे के सीने और पेट में गोली लग गई। घायलावस्था में तत्काल मौके से उन्हे इलाज़ के लिए एसआरएन अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर उनकी इलाज़ के दौरान हि मौत हो गई।

यह भी पढ़ें –Exclusive: प्रेमिका से मिलने पर प्रेमी को तालीबानी सजा, जानकर रह जाएंगे

घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में एसपी सिटी के अलावा बैंक यूनियन के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंच गये। बैंक मैनेजर की हुई हत्या को लेकर बैंक यूनियन के कर्मचारियों में खासा रोष देखने को मिला। उन्होंने कहा की जिस तरह से अपने ब्रांच ज़ा रहे बैंक मैनेजर को गोली मारी गई है यह कानून व्यवस्था का मजाक है। यह घटना बेहद दुःख द है। अपराधी कौन लोग हैं उन्हे किस वजह से गोली मारी गई है पुलिस इसकी जांच में जुटी है। इस दौरान उन्होने कहा की पुलिस दोषी व्यक्तियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तार कर.घटना क़ा ख़ुलासा करे नहीं तो जिले भर के बैंक कर्मी हड़ताल के लिए बाध्य होंगें।

एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया की अनिल कुमार दोहरे इलाहाबाद बैंक के मऊआईमा स्थित शाखा में बैंक मैनेजर थे। हर दिन की तरह आज़ सुबह भी वह अपने बैंक के सहकर्मी विनय के साथ शहर स्थित अल्लापुर आवास से निकले थे। बैंक पहुंचने से कुछ दूर पहले ही उन्हे बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी । गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अनिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई है। गोली बैंक मैनेजर को क्यूँ और किसने मारी है पुलिस इस पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। गोली मारे जाने के हर पहलू पर पुलिस जांच कर रही है जल्द ही आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया जायेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो