script

कुंभ क्षेत्र में गंगा में पन्टून पुल तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरी कार, मच गया कोहराम

locationप्रयागराजPublished: Feb 18, 2019 06:10:23 pm

कुंभ में कार से निकले थे युवक

BALRAMPUR

दैवीय आपदा से बचने के लिये NDRF चला रहा जागरूकता अभियान, दिया जा रहा प्रशिक्षण

प्रयागराज कुम्भ में रविवार की देर रात सेक्टर छह में पीपा पुल नंबर 15 से एक कार अचानक से अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई। कार में दो लोग सवार थे। एनडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए एक व्यक्ति को बचा लिया, जबकि घटना के बाद कई घंटे की मशक्कत के बाद दूसरे व्यक्ति का शव बाहर निकाला जा सका। 24 घंटा बीतने के बाद कार को बाहर नहीं निकाला जा सका था।
एनडीआरएफ के अनुसार रविवार की देर रात करीब दो बजे सेक्टर छह के पीपा पुल नंबर 15 से अचानक से हंुडई क्रेटा कार यूपी 70 डीए 6779 अनियंत्रित होकर गंगा नदी में जा गिरी। कार में प्रयागराज के बैराना के रहने वाला प्रांजल त्रिपाठी, अभ्युदय मिश्र सवार थे। कार के नदी में गिरते ही चीख पुकार मच गई। एनडीआरएफ के उप कमांडेंट पुरुषोत्तम लाल शर्मा के नेतृत्व में निरीक्षक सचिन नलवाडे के साथ 15 सदस्यीय ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। एनडीआरएफ ने प्रांजल त्रिपाठी को तत्काल बाहर निकाल लिया लेकिन अभ्युदय मिश्र का पता नहीं चल सका। एनडीआरएफ के गोताखोर देर रात तक खोजबीन करते रहे। घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर पन्टून पुल नंबर 14 के पास अभ्युदय उम्र 20 वर्ष का शव मिला। गोताखोरों ने उसे बाहर निकाला और पुलिस को सुपुर्द कर दिया। मेला डीआईजी केपी सिंह ने एनडीआरएफ के त्वरित कार्रवाई की तारीफ की है।

ट्रेंडिंग वीडियो