scriptफूलपुर उपचुनाव में उतरी सियासी सूरमाओं की फ़ौज ,अमित शाह ,शीला दीक्षित सहित जया बच्चन करेंगी प्रचार | Big face campaign to Phulpur by-election,Amit,Shah,SDixit,Jya,Bachchan | Patrika News

फूलपुर उपचुनाव में उतरी सियासी सूरमाओं की फ़ौज ,अमित शाह ,शीला दीक्षित सहित जया बच्चन करेंगी प्रचार

locationप्रयागराजPublished: Feb 26, 2018 04:52:24 am

राजनितिक दलों ने प्रत्याशी की तरह प्रचारको का भी जातीय समीकरण साधा,

Phulpur by-election

फूलपुर उपचुनाव में उतरी सियासी सूरमाओं की फ़ौज

इलाहाबाद फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी तैयारियों के साथ कार्यकर्ताओं को मैदान पर उतार दिया है ।इस चुनाव में कोई भी पार्टी कहीं से भी खुद को कमजोर नही दिखाना चाहती हैं। उपचुनाव में प्रत्याशी की तरह प्रचारको में भी सभी जातियों का समीकरण देखने को मिल रहा है ।उपचुनाव में अगड़ी जातियों के साथ दलित पिछड़े और अल्पसंख्यक मतदाताओं को रिझाने में जुटे है ।भजापा में अमित शाह ,राजनाथ सहित केन्द्रीय मंत्रियो सहित यूपी के सभी शीर्ष नेताओं की फ़ौज उतारी । तो वही कांग्रेस ने शीला दीक्षित अनिल शास्त्री जैसे बड़े सूरमाओं को उतारा है। साथ ही समाजवादी पार्टी में अखिलेश रामगोपाल सहित जया बच्चन तक प्रचार मैदान में है ।

उपचुनाव के बहाने 2019 के लिए तैयारी शुरू हो गई है।सियासी रणभूमि पर राजनीतिक सूरमाओं की बड़ी टीम उतर पड़ी है । इसके साथ ही अब फूलपुर का चुनाव अपने रोमांचकता बढती जा रही है। फूलपुर लोकसभा में कुल 22 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं । जिनमें भाजपा सपा और कांग्रेस सहित बाहुबली अतीक अहमद प्रमुख रुप से ताल ठोक रहे है।भारतीय जनता पार्टी ने 40 दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है । जिनमें इसी तरह कांग्रेस पार्टी ने भी 38 बड़े चेहरों को मैदान में उतारा है । तो वहीं समाजवादी पार्टी तो वही तीन दर्जन नेताओ की फ़ौज उतारी है जो डोर टू डोर कैंपेन में लगी हुई।

भाजपा ने उतारी मंत्रियो की फ़ौज
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ,गृहमंत्री राजनाथ सिंह , संगठन मंत्री ओम प्रकाश माथुर, शिव प्रकाश ,सीएम योगी आदित्यनाथ , प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्रा, संतोष गंगवार सांसद साध्वी निरंजन ज्योति डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य,उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल,सुनील ओझा, यूपी कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही,प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह,कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी,रमापति राम त्रिपाठी ,स्वतंत्र देव सिंह खनन मंत्री,अनुपमा जायसवाल, जय प्रकाश निषाद, गोविंद नारायण शुक्ला, अनूप गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह ,अमरपाल मौर्य, उपेंद्र शुक्ला, लक्ष्मण आचार्य ,शिव कुमार पाठक, रत्नाकर सिंह ,श्रीराम चौहान,विधायक भूपेश चौबे, वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद भदोही, श्यामाचरण गुप्ता सांसद इलाहाबाद, कमलेश पासवान, विनोद सोनकर सांसद चायल, रविंद्र कुशवाहा, कौशल किशोर ,सांसद मोहनलालगंज, राजेश वर्मा ,सौरव यदुवंशी।

कांग्रेस ने उतारे दिग्गज
कांग्रेस पार्टी ने जिन दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है ।और जो प्रचार सूची आयोग को भेजा है । उनमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ,राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी, फिल्म अभिनेत्री कांग्रेस नेता नगमा, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, पी एल पुनिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली सरकार शीला दीक्षित, पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अनिल शास्त्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस निर्मल खत्री, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व राज्यसभा सांसद आरपीएन सिंह, अजय कुमार लल्लू ,आचार्य प्रमोद कृष्णन, राजेश मिश्रा नदीम जावेद ,सहित दर्जनभर से ज्यादा ,दिग्गज सियासी समर के मैदान में पहुंच चुके हैं ।

समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक
सपा राष्ट्रिय अध्यक्ष अखिलेश यादव किरनमय नंदा, रामगोपाल यादव, आजम खां ,नरेश अग्रवाल, जया बच्चन ,रामगोविंद चौधरी, विश्वम्भर प्रसाद, निषाद, बलराम यादव ,अहमद हसन, नरेश उत्तम पटेल, कुंवर रेवती रमण सिंह, माता प्रसाद पांडेय ,इंद्रजीत सरोज, रमाशंकर विद्यार्थी, राजभर रामपूजन पटेल, आरके चौधरी, अरविंद कुमार सिंह, धर्मेंद्र यादव ,रमेश प्रजापति, हाजी रियाज अहमद ,कमाल अख्तर, दयाराम प्रजापति, पीएन चौहान, नीरज शेखर ,रामआसरे विश्वकर्मा, अविनाश कुशवाहा ,रामदुलार राजभर, सर्वेश अम्बेडकर, डॉ राजपाल कश्यप, रामललित चौधरी, रामसुंदर दास ,जवाहर लाल मौर्या, संजय सविता विद्यार्थी ,विजय बहादुर पाल, नफीस अहमद ,संग्राम सिंह यादव, श्यामलाल पाल, मौलाना आबिद रजा ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो